Online से पैसे कैसे कमाए जा सकते है और कौनसे तरीके है।
दोस्तों ऑनलाइन से पैसे कामने का बहुत से जरिया है बस आपको 3 से 5 घंटे रोज इस काम के लिए समय देना होगा और आपके पास स्मार्ट फ़ोन, कंप्यूटर, और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और इसको चलने का थोड़ा बहुत ज्ञान होना जरुरी है। तो चलिए जानते है पैसा कमाने का कितने तरीके है और वे कौन कौन से है।
1. जरुरी
ऑनलाइन पे काम करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए (2 G या 3 G ) और एक
कंप्यूटर होना चाहिए जिसमे कमसे काम 512 MB का RAM हो और 40GB का हार्ड डिस्क।
2. योग्यता
क्वालिफिकेशन की जरुरत नही है पर आपको कंप्यूटर को चलना और इंटरनेट में ब्राउज करना आता हो तो आप ये काम कर सकते है।
3. किस तरह का काम मिलेगा वा कौन देगा काम ?
बहुत सरे कंपनिया हैं जो work from home काम देता है और इंटरनेट पर यदि आप ढूंढेंगे तो आपको ढेर सरे मिल जायेगा।पर इसपे बिसवास कैसे करें ?
बहुत सरे जेन्युइन कंपनिया हैं जो काम के लिए अच्छे पैसे देते हैं। मैंने इस तरह के कम्पनीयो के साथ पिछले ५ सालो से काम रहा हूँ इसमें से कुछ कम्पनी भारत के हैं और कुछ इंटरनेशनल कम्पन्यिा हैं। इन कंपनी से आपको Data entry, Market research, Content writting, Survey, इत्यादि काम मिल जायेगा।
4. Salary व पैसा कैसे मिलेगा ?
Salary या तो आपको Check, Bank transfer, ऑनलाइन ट्रांसफर से मिलेगा। पर फोरेनेर (इंटरनेशल) कंपनी कैसे पय करेंगे ? यदि आप बहार के कंपनी से काम करना चाह रहे है तो पहले उनसे पूछ लीजिये पेमेंट के बारें में, क्यूंकि बहुत से कंपनी बैंक ट्रांसफर नही करती वो आपको थर्ड पार्टी पेमेंट करती हैं। जैसे Paypal account, Payza. (Paypal account बनाने के लिए यह click करें )
कौन कौन से कम्पनी किस तरह के काम प्देते करते हैं click here .
No comments:
Post a Comment